स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज रक्षाबंधन पर घोषणा करता हूं दिल्ली की DTC बसों में 29 अक्टूबर से महिलाओं का सफर फ्री होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार मेट्रो से भी सफर फ्री की तैयारियां कर रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सभी बहनों के लिए अपना फर्ज अदा कर रहा हूं और ऐसी घोषणा कर रहा हूं कि जिससे बहनों की सुरक्षा बढ़ेगी, सशक्तिकरण होगा और वे सपने हासिल करने के लिए मजबूत बनेंगीं.
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'कुछ लोग फ्री करने का विरोध कर रहे है , मैं ये इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि मैं ये पैसा चोरी करके घर नहीं ले जा रहा, स्विस बैंक में नहीं डाल रहा इसलिए ये कर पा रहा हूं.' एक रिपोर्ट के अनुसार बस में महिलाओं की फ्री यात्रा से सरकार को सालाना 300 करोड़ रुपये खर्च उठाना पड़ सकता है. इस योजना के मुताबिक महिलाओं को बसों में पिंक कार्ड दिया जाएगा. इससे वह मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.
यह भी पढ़ें- मायावती के आरोप पर अरविंद केजरीवाल ने दी सफाई, कहा- दिल्ली सरकार रविदास मंदिर विध्वंस में शामिल नहीं
दिल्ली बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं-
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: From 29th October, Delhi Transport Corporation (DTC) bus services will be free of charge for women. (File pic) pic.twitter.com/QO8aFFA98D
— ANI (@ANI) August 15, 2019
महिला सुरक्षा के साथ-साथ सीएम केजरीवाल ने स्कूलों को लेकर भी बात की. सीएम ने कहा अब दिल्ली सरकार स्कूलों में देशभक्ति का पाठ भी पढ़ाएगी. सीएम ने कहा, 'हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में देश को भारत पाक मैच, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर ही याद करते हैं. हम स्कूलों में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स पढ़ते हैं लेकिन अब दिल्ली सरकार देश भक्ति का पाठ भी पढ़ाएगी.
सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली में शिक्षा क्रांति हुई है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट स्कूलों से बेहतर है. क्लास रूम, स्विमिंग पूल और प्ले ग्राउंड सरकारी स्कूलों में भी बनाए गए हैं. सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से बेहतर आए हैं. शिक्षा में लोगों का विश्वास पैदा हुआ है. यह अपने आप में ऐतिहासिक है.