दिल्ली विधानसभा का सत्र हंगामेदार, भगत सिंह और आंबेडकर की तस्वीर हटाने पर बवाल, आतिशी और BJP में तीखी नोकझोंक

दिल्ली विधानसभा के सत्र का पहला दिन भारी हंगामे के बीच गुजरा. सत्र के पहले दिन भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का नया स्पीकर चुना गया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था. इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई.

आतिशी ने स्पीकर को दी बधाई, बीजेपी पर साधा निशाना

विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को बधाई देते हुए कहा, "आपको अध्यक्ष बनने पर बहुत-बहुत बधाई." हालांकि, इसके बाद उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. आतिशी ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय से शहीद-ए-आजम भगत सिंह और डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर हटा दी गई है. यह बीजेपी की दलित विरोधी, सिख विरोधी और देश विरोधी मानसिकता को दर्शाता है."

सदन में मचा घमासान, स्पीकर ने दी चेतावनी

आतिशी के इस बयान के बाद सदन में भारी हंगामा मच गया. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायकों के बीच तीखी बहस होने लगी. स्थिति बिगड़ती देख स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने हस्तक्षेप किया और आतिशी को शांत रहने को कहा.

स्पीकर ने कहा, "आप सदन के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही हैं. मैं कड़े शब्दों में आपके व्यवहार की निंदा करता हूं. विपक्ष का यह रवैया सदन बर्दाश्त नहीं करेगा." इसके बावजूद जब हंगामा जारी रहा, तो उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "अगर विपक्ष नियम और कानून का उल्लंघन करेगा या सदन में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करेगा, तो इसे सहन नहीं किया जाएगा."

'सदन की गरिमा को ठेस न पहुंचे'

स्पीकर ने विपक्ष को संबोधित करते हुए कहा, "मैं सभी से आग्रह करता हूं कि सदन की गरिमा को बनाए रखें और इसे सुचारू रूप से चलने दें. पहले ही दिन की कार्यवाही बाधित की जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वे अपना स्थान लें और सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलने दें."

दिल्ली विधानसभा के पहले दिन का सत्र पूरी तरह हंगामेदार रहा और इसके आगे भी गरमागरम बहस होने की संभावना बनी हुई है.