दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा- कांग्रेस सत्ता में आई तो फ्री देंगे 600 यूनिट बिजली
सुभाष चोपड़ा (Photo Credits- ANI)

Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की तरफ से प्रचार अभियान शुरू हो गया. इस बीच, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा (Subhash Chopra) ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा है कि दिल्ली में अगर कांग्रेस (Congress) सत्ता में आती है तो हम आपको 600 यूनिट तक बिजली (Electricity) में राहत देंगे. सुभाष चोपड़ा ने कहा कि मैं चुनाव के कारण ऐसा नहीं कह रहा हूं, यह आपका पैसा है और इससे आपको लाभ होना चाहिए.

सुभाष चोपड़ा के इस ऐलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे खुशी है दूसरी पार्टियों को भी 'आप' सरकार के अच्छे कामों को अपनाना पड़ रहा है. ये अच्छी बात है कांग्रेस को पहले ये उन सभी राज्यों में लागू करना चाहिए जहां उनकी सरकार है जैसे पंजाब, राजस्थान, MP आदि. नहीं तो लोग समझ जाएंगे कि ये झूठा चुनावी जुमला है.' यह भी पढ़ें- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ट्विटर यूजर ने पूछा ठंड में मफलर कहां है, CM ने दिया ये जवाब.

वहीं, अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुभाष चोपड़ा ने लिखा, 'जो कहते हैं सो करते हैं! केजरीवाल जी आप भूल रहे हैं कि शीला जी के कार्यकाल में दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी देने का काम शुरू हुआ था, सिर्फ आपने सब्सिडी बढ़ाई है मैं दिल्लीवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस 600 यूनिट तक लोगों को राहत देगी,ये हमारे घोषणापत्र का अहम हिस्सा होगा.'