दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी को एक बार फिर से बढ़त मिल सकती है. इस बार के चुनाव में जहां बीजेपी और आप के बीच घमासान जारी है. इसी बीच Times Now-IPSOS Opinion Poll के सर्वे के अनुसार सीएम केजरीवाल की सरकार को एक बार फिर जनता सत्ता में काबिज होने का मौका दे सकती है. दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को 54-60 सीटें मिल सकती हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 10 से 14 सीटें मिलने की उम्मीद जताई हैं. कांग्रेस का एक बार फिर से राजधानी से सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है. अगर वोट प्रतिशत पर नजर डालें तो Times Now-IPSOS Opinion Poll के अनुसार इस बार के चुनाव में AAP को 52 फीसदी, बीजेपी को 34 फीसदी और कांग्रेस को 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले आईएएनएस-सीवोटर चुनाव सर्वेक्षण में भी कहा गया था कि यदि आज चुनाव होता है तो आम आदमी पार्टी को 59 सीटें मिल सकती हैं, वहीं बीजेपी को आठ सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी. कांग्रेस को तीन सीटें मिलने का अनुमान बताया गया था. ज्ञात हो कि दिल्ली में इस बार कांटे की टक्कर मानी जा रही है और AAP और बीजेपी एक दूसरे हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.
दिल्ली विधानसभा में हैं कुल 70 सीटें
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. मौजूदा समय में केजरीवाल की पार्टी AAP के पाले में 62 सीटें हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पास 4 सीट और 4 सीटें रिक्त हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल साल 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक रहेगा.
दिल्ली विधान सभा चुनाव 2015 का परिणाम
दिल्ली विधानसभा 2015 के नतीजों पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी ने चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते 67 पर जीत दर्ज की थी. वहीं मोदी लहर के बाद भी बीजेपी महज 3 सीटों पर सिमट गई. इसके साथ लगातार दिल्ली में लहराने वाला कांग्रेस का परचम उतर गया और सूपड़ा साफ हो गया. साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को चुनाव में कुल 54.3 फीसद वोट मिले. वहीं बीजेपी को 32.2 फीसद वोट मिले थे. 7 फरवरी 2015 को दिल्ली विधानसभा के वोटिंग हुई. 10 फरवरी को इसके नतीजे घोषित हुए थे.