दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) में आम आदमी पार्टी जीतकर फिर से सरकार बनाने वाली है. आम आदमी पार्टी एक शानदार जीत की ओर बढ़ रही है. अपने पांच साल के काम-काज को लेकर मैदान में उतरी AAP आखिरकार जीत हासिल करने में कामयाब रही. बीजेपी का ताबड़तोड़ प्रचार आप के काम के आगे फेल हो गया. अभी तक आम आदमी पार्टी 29 सीटें जीत चुकी है और 34 सीटों पर आगे चल रही है. कुल मिलाकर आम आदि पार्टी 63 सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही है. आम आदमी पार्टी संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. उनके अलावा मनीष सिसोदिया सहित आप के तमाम बड़े नेताओं ने जीत दर्ज की.
चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में आप के खाते 63 सीटें आएंगे तो बीजेपी को 7 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा. वहीं पिछली बार की तरह इस चुनाव में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: यहां पढ़ें बीजेपी का परचम लहराने वाले उम्मीदवारों की सूची.
यहां देखें आप उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट-
इस बार दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को हुआ था. एग्जिट पोल्स में भी आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान लगाया गया था. यह विधानसभा चुनाव मुख्य रूप से आप और बीजेपी के बीच था. जिसमें आम आदमी पार्टी के हाथों बीजेपी को हार का मुहं देखना पड़ा. 48 से अधिक सीटों का दावा करने वाली बीजेपी मात्र 7 सीटों पर सिमट कर रह गई.
जीत के बाद सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह जीत मेरी नहीं दिल्ली की जनता की है. पूरे भारत देश की है. अरविंद केजरीवाल ने जीत के जीत के लिए हनुमान जी का भी शुक्रिया किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली ने जनता ने एक नई राजनीति की शुरुआत की है. उन्होंने अपने बेटे पर भरोसा जताया है, उनका शुक्रिया.