दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने AAP कार्यकर्ता पर उठाया हाथ, संजय सिंह बोले- EC से करेंगे शिकायत
कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा (Photo Credit-ANI)

देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच  कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा है. मिली जानकारी के अनुसार चांदनी चौक के मजनू के टीले के मतदान केंद्र 126 से 133 पर अलका लांबा और आप कार्यकर्ता के बीच नोकझोक हुई. इस दौरान अलका लांबा ने आप कार्यकर्ता पर हाथ उठा दिया. घटना के बाद पुलिस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. घटना का एक वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अलका लांबा ने किसी बात पर आप कार्यकर्ता पर हाथ उठा दिया. हालांकि आप कार्यकर्ता को थप्पड़ लगा नहीं.

मामले पर अलका लांबा ने कहा कि जैसे ही मैं पोलिंग बूथ से बाहर आई तो देखा की एक आप उम्मीदवार का बेटा अंदर जाने के लिए पुलिस वालों से बहस कर रहा था. इस बीच आप के कार्यकर्ता हर्मेश ने मुझपर अभद्र टिप्पणी की. मैं पुलिस का धन्यवाद करती हूं कि उसे तुरंत गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया मतदान, कहा- AAP तीसरी बार करेगी सत्ता में वापसी.

यहां देखें वीडियो-

AAP नेता संजय सिंह ने पूरे मामले में कहा कि वे इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे. बता दें कि अलका लांबा दिल्ली की चांदनी चौक सीट से इस बार कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला BJP के सुमन कुमार गुप्‍ता और AAP के पीएस साहनी से है.

दिल्ली की जनता आज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी. दिल्ली में सत्ता की कुर्सी के लिए जनता ने किसे चुना है इसका फैसला 11 फरवरी को होगा. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर करीब 668 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भविष्य का फैसला आज EVM में कैद हो जाएगा. चुनाव को लेकर दिल्ली वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोग कतारों में दिख रहे हैं.