दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया मतदान, कहा- AAP तीसरी बार करेगी सत्ता में वापसी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया मतदान (Photo Credits- ANI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए शनिवार सुबह 8 से वोटिंग जारी है. दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारे देखने को मिल रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइन्स के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने से पहले सीएम केजरीवाल ने मां का आशीर्वाद लिया. उन्होंने अपनी मां के पैर छुए और वोट डालने निकले. मतदान के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं सभी से, विशेषकर महिलाओं से, आज वोट डालने की अपील करता हूं. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग किए गए काम के आधार पर मतदान करेंगे. मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापस आएगी.

बता दें कि सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सब्बरवाल चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्वीट कर दिल्ली की जनता से वोट करने की अपील की.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी ने की अपील- मतदाता वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट-

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, " सभी महिलाओं से ख़ास अपील - जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी ले जाएं. पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा. "

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी अपने काम के दम पर सत्ता में वापस आने की गारंटी दे रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) भी जीत का दांव ठोक रही है. कांग्रेस में सत्ता वापसी के लिए जद्दोजहत कर रही है. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को इस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी.