दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी ने की अपील- मतदाता वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: IANS)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. वोटिंग को लेकर दिल्ली वासी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लोगों से वोट करने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पीएम मोदी ने युवाओं से खास अपील की. पीएम ने लिखा, विशेषकर मेरे युवा दोस्तों से आग्रह है कि रिकॉर्ड वोटिंग करें.

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है. गृह मंत्री ने लिखा. "मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें." यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राजधानी की 70 सीटों पर वोटिंग आज, 1.47 करोड़ मतदाता चुनेंगे नई सरकार.

पीएम मोदी का ट्वीट- 

गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट- 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली वालों से वोट डालने की अपील की है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, " सभी महिलाओं से ख़ास अपील - जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जाएं. पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा. "

सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज सुबह कहा कि आज दिल्ली के लोग अच्छी शिक्षा और अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए मतदान करेंगे.  सिसोदिया ने ट्वीट किया, लोकतंत्र के महापर्व पर सभी दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं. आज सच्चे मन से अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए वोट करें. झाड़ू पर वोट करें.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी अपने काम के दम पर सत्ता में वापस आने की गारंटी दे रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) भी जीत का दांव ठोक रही है. कांग्रेस में सत्ता वापसी के लिए जद्दोजहत कर रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी मंगलवार को आने हैं.