दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राजधानी की 70 सीटों पर वोटिंग आज, 1.47 करोड़ मतदाता चुनेंगे नई सरकार
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Photo Credits-File Photo)

नई दिल्ली.  राजधानी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों (Delhi Assembly Elections 2020) पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. इसके साथ ही दिल्ली के 1.47 करोड़ मतदाता आज नई सरकार चुनेंगे. राज्य में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी 70, बीजेपी 67 और कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी (BJP) ने इस चुनाव में सीएम उम्मीदवार नहीं घोषित किया है बल्कि वह पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे के दम पर चुनाव में उतरी है. जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा किये गए कामों को लेकर वोट मांगा है. ऐसे में राजधानी में कौन बाजी मारेगा यह 11 फरवरी यानि मंगलवार को साफ हो जाएगा.

ज्ञात हो कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीती थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी को 3 सीटें मिली थीं. वही कांग्रेस का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया था. इलेक्शन कमीशन की मानें तो दिल्ली में 132 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है. इसके साथ ही राजधानी के सबसे बुजुर्ग वोटर की उम्र 110 वर्ष है. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: मतदान के मद्देनजर शाहीन बाग में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त

वही दिल्ली के इस चुनाव में शाहीन बाग (Shaheen Bagh) का मसला लगातार छाया रहा है.इसे लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे हमलावर रहे हैं. चुनाव के चलते दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. इसके साथ ही नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र बने राजधानी के शाहीन बाग में भी विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. शाहीन बाग में विशेष तौर से बीएसएफ (BSF) की टुकड़ी को तैनात किया गया है.

वही दिल्ली के मुख्य चुनाव के अनुसार दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों के लिए खास पिक एंड ड्रॉप सुविधा दी जा रही है. जिससे वह अच्छे से मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट कर सकें.