दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020:- दिल्ली में मतदान को लेकर महज कुछ दिन शेष बचे हैं. ऐसे में बीजेपी-आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज बीजेपी ने लगातार रैली कर केजरीवाल की सरकार पर जमकर हमला किया. बीजेपी की कमान हाथ में लिए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली का चुनाव दो खेमों के बीच है. एक तरफ जहां पर राहुल बाबा और केजरीवाल एंड कंपनी है, जो कहते हैं कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति होनी चाहिए और जो कहते हैं कि हम शाहीन बाग वालों के साथ हैं. वहीं दूसरी ओर मोदी जी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली है.
अपनी रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि कई बार राज्य सरकारों के बीच विभिन्न विकास कार्यों को लेकर स्पर्धा होती है. लेकिन कहीं पर भी दिल्ली सरकार का पहला नंबर नहीं आया. लेकिन अगर झूठ बोलने की कहीं स्पर्धा हो जाए, तो उसमें केजरीवाल जी का पहला नंबर आएगा. 21 दिन पहले AAP ने अपनी वेबसाइट से अपना पुराना घोषणा पत्र हटा लिया. क्योंकि लोग देख रहे थे कि इन्होंने क्या वादे किये थे और कितने पूरे किये. केजरीवाल साहब आप घोषणा पत्र छुपा लो, लेकिन हम और दिल्ली की जनता सवाल पूछना नहीं छोड़ेंगे.
Union Home Minister Amit Shah: #DelhiElections do vichardaaraon ke beech hai,1 taraf Rahul baba,Kejriwal&company jo maante hain desh mein vote bank ki rajneeti honi chahiye,jo kehte hain ki hum Shaheen Bagh walon ke sath hain,aur dusri taraf Modi ji ki BJP ke deshbhakton ki toli pic.twitter.com/sSXJUPt9Kl
— ANI (@ANI) February 3, 2020
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की सड़कें यूरोप जैसी बना देंगे. लेकिन जब मैं यहां आ रहा था, तो पता ही नहीं चला कि गड्ढों में सड़कें हैं या सड़कों में गड्ढे हैं. केजरीवाल जी ने कहा था कि हम यमुना जी को स्वच्छ कर देंगे. केजरीवाल जी को मैं चैलेंज देता हूं कि अगर आपने यमुना जी को स्वच्छ किया है, तो मीडिया की उपस्थिति में यमुना जी में एक गोता लगाकर दिखाओ.
बीजेपी जनता किए वादा करेगी पूरे
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों को नरेन्द्र मोदी जी ने एक झटके में मालिकाना हक़ देने का काम किया है. मगर मोदी जी इन कॉलोनियों के अंदर पक्की सड़कें, बागीचा, पीने का पानी और स्ट्रीट लाइटें देना चाहते हैं, लेकिन ये काम केंद्र सरकार नहीं कर सकती, ये राज्य सरकार का काम है.जब आप दिल्ली में बीजेपी की सरकार बना देंगे, तो यहां के विकास का पिटारा खुल जाएगा.