नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में यदि झूठे वादे करने की प्रतिस्पर्धा हो तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पहला पुरस्कार जीतेंगे. शाह ने यह भी आरोप लगाया कि आप नेता उन वादों को भूल गए हैं जो उन्होंने दिल्ली के लोगों से किये थे. शाह ने कहा, ‘‘देश में यदि झूठे वादे करने की प्रतिस्पर्धा हो तो केजरीवाल को निश्चित तौर पर पहला पुरस्कार मिलेगा। मैं आपको यह याद दिलाने आया हूं कि आप वह वादे भूल गए हैं जो आपने किये थे, लेकिन ना तो दिल्ली के लोग और ना ही भाजपा के कार्यकर्ता ही उन्हें भूले हैं.’’
केंद्रीय मंत्री शाह पश्चिमी दिल्ली के मटियाला विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। दिल्ली में विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होना है. उन्होंने कहा, ‘‘आप अन्ना हजारे की मदद से मुख्यमंत्री बने लेकिन लोकपाल के लिए कानून नहीं ला पाये और जब मोदी जी लाये तो आपने यहां लागू नहीं किया.’’ यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अमित शाह का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा-अन्ना हजारे की बदौलत मुख्यमंत्री बने, लेकिन लोकपाल भूल गए
ANI का ट्वीट-
Union Home Minister Amit Shah, in Delhi: If competition to make false promises is held in the country, then Kejriwal will definitely come first. https://t.co/7zlvEbBWpV
— ANI (@ANI) January 23, 2020
शाह ने कहा कि साढ़े चार वर्षों तक मुख्यमंत्री यह कहते रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें काम नहीं करने दिया इसलिए दिल्ली में विकास नहीं हो पाया.