दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: यहां देखें AAP और बीजेपी के जीते हुए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020 (File Photo)

Delhi Assembly Election Results 2020 Winners List: दिल्ली की जनता के लिए आज (11 फरवरी) का दिन बहुत अहम है. दिल्लीवासियों को आज उनकी नई चुनी हुई सरकार का पता चल जाएगा. 8 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान आज (11 फरवरी) सुबह 8 बजे से आने शुरू हो गए है. हालांकि असल नतीजे चुनाव आयोग द्वारा आज शाम तक जारी किए जाने की उम्मीद है. हालांकि शुरुआती रुझानों की मानें तो आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली की सत्ता में वापसी तय है. जबकि बीजेपी की हालात साल 2015 विधानसभा चुनाव के मुकाबले सुधरी है. वहीं इस बार भी कांग्रेस मुकाबले से बाहर नजर  आ रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य रूप से चुनाव लड़ने वालों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली शामिल हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 62.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए. दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: रुझानों के अनुसार बीजेपी का सुधरा प्रदर्शन, मगर फिर कांग्रेस नहीं खोल पा रही है खाता, दिग्गज नेता भी पीछे

उल्लेखनीय है कि साल वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. इस बार दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को हुआ था.

यहां देखें पूरी लिस्ट-

दिल्ली विधानसभा चुनाव फतह करने वाले उम्मीदवार:

गौर हो कि दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान मतगणना केन्‍द्रों के अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट (http://results.eci.gov.in) पर भी देखें जा सकते है. जबकि नतीजे से जुड़े हर मिनट का अपडेट ‘वोटर हेल्‍पलाइन’ मोबाइल एप पर भी उपलब्‍ध है जो गूगल प्‍ले स्‍टोर और एपल एप स्‍टोर पर मौजूद है.