दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: जीत के बाद बोले राघव चड्ढा- राजधानी के लोगों ने आतंकवादी को नहीं बल्कि सच्चे देशभक्त को जिताया
आप नेता राघव चड्ढा (Photo Credit- Twitter)

दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी एक शानदार जीत की और बढ़ रही है. चुनाव आयोग के अनुसार AAP 59 सीटों पर आगे चल रही है और 3 सीटे जीत चुकी है. इस बीच राजिंदर नगर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल की जीत हुई है. उन्होंने कहा, दिल्ली के लोगों ने साबित कर दिया है कि दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल आतंकवादी नहीं बल्कि सच्चे देशभक्त हैं. वह राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रहा है, वे जो काम कर रहा है वह देशभक्ति का काम है. बीजेपी जो रही है वह देशभक्ति नहीं है.

दिल्‍ली विधानसभा की राजिंदर नगर सीट से राघव चड्ढा ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के आरपी सिंह को बड़े अंतर से हराया है. राघव चड्ढा का ये पहला विधानसभा चुनाव था. इससे पहले राघव चड्ढा 2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण दिल्‍ली से आप के प्रत्‍याशी बने थे, लेकिन यहां से उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने आरपी सिंह को साल 2013 और 2015 में भी चुनाव के मैदान में उतारा था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार और जबरदस्त जीत हासिल की. ये मुकाबला AAP और बीजेपी के बीच था. कांग्रेस इस बार भी भी दिल्ली में अपनी नाक नहीं बचा पाई. आप और बीजेपी दोनों ने दिल्ली चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. बीजेपी ने इस चुनाव में ताबड़तोड़ प्रचार किया लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा.