दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, वीडियो किया था शेयर
राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शनिवार को होने जा रही है. इससे एक दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड करने के मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. बताना चाहते है कि चुनाव आयोग ने इस वीडियो को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है. साथ ही कहा है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है.
नई दिल्ली. राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए वोटिंग शनिवार को होने जा रही है. इससे एक दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड करने के मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. बताना चाहते है कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने इस वीडियो को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है. साथ ही कहा है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 3 फरवरी को ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया गया था. इस वीडियो को लेकर ही इलेक्शन कमीशन ने सीएम केजरीवाल को नोटिस जारी किया है. इस मामले में चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को शाम 5 बजे तक जवाब देने के लिए कहा है. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में पत्नी के साथ की पूजा तो मनोज तिवारी ने कालकाजी मंदिर में टेका मत्था
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. जिसमें से आम आदमी पार्टी के पास 62 सीटें हैं. वही बीजेपी के पास 4 सीट और 4 सीटें रिक्त हैं. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल साल 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक चलेगा.
वही शुक्रवार अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा की. इस दौरान उनके साथ ही उनकी पत्नी सुनीता भी मौजूद रही. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कालकाजी मंदिर में जाकर मत्था टेका.