नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से तैयारियां शुरू हैं. इसके साथ ही कांग्रेस (Congress), बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एक-दूसरे पर हमलावर है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के काम को लेकर वोट मांग रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे के दम पर चुनाव में उतरी है. इसी बीच राजधानी में होने वाले आगामी चुनाव में एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) चर्चा में आ गया है. यह चर्चा आप के पूर्व नेता और मौजूदा समय में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कपिल मिश्रा (BJP Candidate Kapil Mishra) की तरफ से की गई है.
कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. सूबे में भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है कि दिल्ली में इस बार उनकी सरकार बनने जा रही है. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: आम आदमी पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया सहित इन नेताओं के नाम हैं शामिल
कपिल मिश्रा का ट्वीट-
पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं
दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं
शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का कानून नहीं माना जा रहा
पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़को पर कब्जा हैं https://t.co/jcq1PgzXb7
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
ज्ञात हो कि गृहमंत्री अमित शाह गुरूवार शाम 6 बजे दिल्ली के मटियाला के महिला पार्क में रैली करेंगे. शाम 7 बजे वह नजफगढ़ रोड से उत्तम नगर टर्मिनल तक पदयात्रा करेंगे. रात 8 बजे वह ज्वालापुरी मेन रोड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
वही आज सुबह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मटियाला का दौरा किया और बाद में उन्होंने कालकाजी और गोविंदपुरी में एक रोड शो भी किया. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जायेंगे और चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आने वाले हैं.