नई दिल्ली. राजधानी में हुए विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में आम आदमी पार्टी (AAP) की बंपर जीत के बाद सभी के मन में यह सवाल है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही उनके कैबिनेट में किन लोगों को मौका मिलेगा. इसी कड़ी में मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि दिल्ली में सरकार बनाने जा रही आप सरकार के नए मंत्रिमंडल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और पुराने मंत्री ही नई सरकार में भी मंत्री बनेंगे. अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी यानि रविवार को शपथ लेंगे. इसी दिन उनकी कैबिनेट भी शपथ लेगी.
रिपोर्ट के अनुसार मनीष सिसोदिया, राजेंद्र पाल गौतम, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और इमरान हुसैन को नई आप सरकार में बनाए रखने की संभावना है. पिछली बार भी दिल्ली के रामलीला मैदान में ही केजरीवाल सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया था. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: रामलीला मैदान में 16 फरवरी को शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल की कैबिनेट 2.0 में नहीं होगा कोई बदलाव-
#JustIn | No new ministers in Delhi, Arvind Kejriwal to retain old cabinet: Sources
— NDTV (@ndtv) February 12, 2020
ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है. मंगलवार को आए नतीजों में आप ने 62 सीटों पर कब्जा किया है. वही बीजेपी ने आठ सीट पर जीत दर्ज की है.