नई दिल्ली. राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. सूबे में प्रमुख मुकाबला आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार की कमान गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली हुई है. जबकि आप की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल मैदान में उतरे हैं. दोनों की नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं. ताजा मामले में राजधानी में आयोजित बीजेपी की रैली में पहुंचे अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) पर एक बार फिर हमला बोला है.
अमित शाह ने आप संयोजक पर कई सारे आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार वादों से मुकरती है. इस सरकार ने दिल्ली को 5 सालों में 20 वर्ष पीछे धकेल दिया है. केजरीवाल अब जब वोट मांगने निकलते हैं तो पुराने वादों की बात नहीं करते हैं पर मैं आपको उनके पुराने वादे याद कराऊंगा. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अमित शाह बोले- झूठे वादे करने की यदि प्रतिस्पर्धा हो तो केजरीवाल पहला पुरस्कार जीतेंगे
ANI का ट्वीट-
करावल नगर, अमित शाह: दिल्ली सरकार वादों से मुकरती है। इस सरकार ने दिल्ली को पांच सालों में बीस साल पीछे धकेल दिया है। केजरीवाल अब जब वोट मांगने निकलते हैं तो पुराने वादों की बात नहीं करते हैं पर मैं आपको उनके पुराने वादे याद कराऊंगा। pic.twitter.com/zUcqsZQMmq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2020
वही शाह ने आगे कहा कि अभी भी केजरीवाल निर्लज कहते हैं कि हम शाहीन बाग वालों के साथ है. रैली में मौजूद लोगों से पूछते हुए उन्होंने कहा कि क्या दिल्ली की जनता को दंगे करने वालों और उकसाने वालों को वोट देना चाहिए? ये बातें उन्होंने दिल्ली के करावल नगर में आयोजित एक रैली के दौरान कही.