नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर सभी पार्टियों की तरफ से प्रचार शुरू है. दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं की तरफ से विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. दिल्ली के शाहीन बाग की तुलना पाकिस्तान से करने के बाद प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी और नक्सली बताया है. वर्मा ने अपने बयान में कहा कि जैसे नक्सली और आतंकी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं वही काम केजरीवाल कर रहे हैं.
वही प्रवेश वर्मा के इस बयान की शिकायत आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से कर दी है. इसके साथ ही आप ने बीजेपी सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी सांसद के बयान पर सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस बयान से काफी दुख पहुंचा है. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बिगड़े बोल, कहा- 'शाहीन बाग वाले आपके घर में घुसेंगे, बहन-बेटियों का रेप करेंगे'
ANI का ट्वीट-
Aam Aadmi Party has filed a complaint to Chief Electoral Officer, Delhi against BJP MP Parvesh Verma demanding registration of an FIR against him for calling Delhi CM Arvind Kejriwal a "terrorist". (file pic) pic.twitter.com/JF4vgxr0MH
— ANI (@ANI) January 29, 2020
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि 5 साल दिन रात मेहनत कर दिल्ली के लिए काम किया. दिल्ली के लोगों के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया. राजनीति में आने के बाद बहुत कठिनाइयों का सामना किया ताकि लोगों का जीवन बेहतर कर सकूं. बदले में आज मुझे भारतीय जनता पार्टी आतंकवादी कह रही है ... बहुत दुख होता है.'
सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-
पांच साल दिन रात मेहनत कर के दिल्ली के लिए काम किया। दिल्ली के लोगों के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया। राजनीति में आने के बाद बहुत कठिनाइयों का सामना किया ताकि लोगों का जीवन बेहतर कर सकू। बदले में आज मुझे भारतीय जनता पार्टी आतंकवादी कह रही है ... बहुत दुख होता है https://t.co/WEhHtxZd8U
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 29, 2020
ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान अब शाहीन बाग का मसला उठता दिखाई दे रहा है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सभी मुद्दों की जगह अब चर्चा सिर्फ शाहीन में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की है. इससे पहले अमित शाह ने शाहीन बाग पर कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धरना खत्म करवाना चाहिए। इसके साथ ही प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर से की है.