दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी  सांसद प्रवेश वर्मा के बिगड़े बोल, कहा- 'शाहीन बाग वाले आपके घर में घुसेंगे, बहन-बेटियों का रेप करेंगे'
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Photo Credits: Facebook)

Delhi Assembly Election 2020:- दिल्ली विधानसभा चुनाव में सर्द मौसम के बीच सियासी गरमाहट ने मौहल का मिजाज बदल दिया है. आम आदमी पार्टी-बीजेपी और कांग्रेस सभी एक दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं. लेकिन अब दिल्ली के चुनाव में शाहीनबाग का प्रदर्शन बड़ा मुद्दा बन गया है. जिसे बीजेपी पूरी तरह से भुनाने में लगी पड़ी है. इस बीच जमकर बयानबाजी भी हो रही है. पश्चिमी दिल्ली (Delhi) से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (BJP MP Parvesh Verma) के एक बयान ने यहां तक कह डाला कि, जब दिल्ली में मेरी सरकार बन गई तब 11 फरवरी के बाद एक महीने के भीतर में मेरी लोकसभा में जितनी भी मस्जिद सरकार जमीन पर बनी है उनमे से एक को भी नहीं छोडूंगा. सारी मस्जिद को हटा दूंगा.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि दिल्ली के इस चुनाव में विचार कर के फैसला लेना. लाखों लोग वहां जमा हो रहे हैं. वे आप के घर में घुसेंगे. आपकी बहन और बेटी का रेप करेंगे. उनकी हत्या करेंगे. आज नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं लेकिन कल कौन बचाएगा. प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर कहा कि सत्ता में आए तो एक घंटे में जगह खाली करा लेंगे. उन्होंने कहा देश की जनता तब तक अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे जब तक देश में मोदी पीएम है. अगर कोई और बनता है तो कोई भी सुरक्षित नहीं महसूस करेगा.

बता दें कि इससे पहले बीजेपी के नेता राहुल सिन्हा ( Rahul Sinha) का एक विवादित बयान सामने आया था. जहां पर उन्होंने शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा कि आंदोलन में शामिल होने वाले अधिकतर लोग बंगाल और पाकिस्तान से आने वाला बता दिया. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा था कि कन्हैया और उमर खालिद जैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग की फाइल क्यों दबाकर बैठे हैं?