दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: आम आदमी पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया सहित इन नेताओं के नाम हैं शामिल
राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी की है. इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया , भगवंत मान, संजय सिंह , पंकज गुप्ता, गोपाल राय, आतिशी मार्लेना, एन डी गुप्ता सहित 39 नेताओं के नामों का समावेश है. स्टार प्रचारकों में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विशाल डडलानी का नाम भी शामिल है.
नई दिल्ली. राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी की है. इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia), भगवंत मान (Bhagwant Mann), संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh), पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta), गोपाल राय (Gopal Rai), आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena), एनडी गुप्ता (ND Gupta), प्रीति शर्मा मेनन (Preeti Sharma Menon) सहित 39 नेताओं के नामों का समावेश है. स्टार प्रचारकों में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) का नाम भी शामिल है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच प्रमुख मुकाबला है.आम आदमी पार्टी से पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लिए बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल रोड शो के दौरान बोले- 5 साल के काम पर चुनाव लड़ रहे हैं
ANI का ट्वीट-
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक रोड शो के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी हमारे 5 साल के काम पर चुनाव लड़ रही है. हमने वाकई में ईमानदारी और समर्पण के साथ काम किया है.
ज्ञात हो कि बुधवार को जारी बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी के नामों का समावेश है.