नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी (Anil Kumar Chaudhary) ने रविवार यानि आज देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ साइकिल मार्च निकाला. उन्होंने कहा पेट्रोल-डीजल के रेट 80 रूपये को पार कर गए हैं. इस रेट में लगभग 50 रुपए का मुनाफा सरकारें ले रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा इसमें 18 रूपये से ज्यादा दिल्ली सरकार और 30 रूपये से ज्यादा भारत सरकार ले रही है. इसके मद्देनजर हम आज तमाम सांसदों और एमएलए से अपील करने जा रहे हैं और उन्हें पत्र भी सौंपेंगे. आज लोग महंगाई और कोरोना बीमारी से परेशान है इसलिए हम उनसे आग्रह करेंगे कि वो अपने मुख्यमंत्री को समझाए.
बता दें कि बीते माह जून में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अधिकतर दिन क्रूड आयल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिला. फिलहाल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले छह दिनों से यानि बीते सोमवार से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इसमें18रु.से ज्यादा दिल्ली सरकार और 30रु.से ज्यादा भारत सरकार ले रही है।इसके मद्देनज़र हम आज तमाम सांसदों और MLA से अपील करने जा रहे हैं और उन्हें पत्र भी सौंपेंगे।आज लोग महंगाई और कोरोना बीमारी से परेशान है इसलिए हम उनसे आग्रह करेंगे कि वो अपने मुख्यमंत्री को समझाए: अनील चौधरी https://t.co/pClKGdG6w1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | पेट्रोल-डीजल से मिला राजस्व किसी ‘‘दामाद या राजीव गांधी फाउंडेशन’’ को नहीं जा रहा: प्रधान
बीते माह जून में डीजल की कीमत 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है जबकि पेट्रोल की कीमत भी 9.17 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है. राजधानी दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है वहीं डीजल 80.53 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है.













QuickLY