दरभंगा में मासूम बच्ची के साथ रेप के सवाल पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने फेरा मुंह, राबड़ी-तेजस्वी ने किया हमला

बिहार के दरभंगा जिले में पांच साल की एक मासूम बच्ची के साथ एक ऑटो ड्राइवर द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है. उधर, जब इस मामले पर शनिवार को पत्रकारों ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से सवाल किया तो वे बिना जवाब दिए चले गए. दरभंगा में नाबालिग से रेप के सवाल से बचकर निकल गए सुशील मोदी के इस रवैये पर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव, सुशील मोदी और राबड़ी देवी (Photo Credits: Facebook)

बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) जिले में पांच साल की एक मासूम बच्ची के साथ एक ऑटो ड्राइवर द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है. उधर, जब इस मामले पर शनिवार को पत्रकारों ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) से सवाल किया तो वे बिना जवाब दिए चले गए. दरभंगा में नाबालिग से रेप के सवाल से बचकर निकल गए सुशील मोदी के इस रवैये पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'इन भगौड़े बड़बोले उपमुख्यमंत्री से अगर पत्रकार साथी किसी 20 वर्ष पूर्व की घटना पर कुछ पूछते तो बोलने से थकते नहीं. नीतीश जी और सुशील मोदी को कर्म की चोट पड़ रही है. कल ही ये तालिबानी महोदय बिहार की तुलना अफगानिस्तान से कर रहे थे लेकिन अपने कथित रामराज में जुबान को लकवा मार गया.'

वहीं, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने ट्वीट कर लिखा, 'ये रेपिस्ट बचाओ, रेप बढ़ाओ “वाली नीतीश सरकार (Nitish Government) है. बेशर्म, नाकारा और धिक्कार. हर मोर्चे पर मैदान छोड़ कर भागने वाला कमजोर असहाय डरपोक उप(चुप)मुख्यमंत्री.. हर वक्त बात-बेबात बड़बड़ाने वाले के मुंह में शर्म घुस गया.' यह भी पढ़ें- बिहार में रेप और हत्या की घटनाओं को लेकर CM नीतीश पर जमकर बरसे राबड़ी-तेजस्वी, कहा- हैवानों की ढाल बन रही है मरी हुई सरकार.

तेजस्वी यादव का ट्वीट-

राबड़ी देवी का ट्वीट-

बता दें कि दरभंगा की पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. बहरहाल, पुलिस ने भी फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Share Now

\