VIDEO: बसपा से सस्पेंड होने के बाद दानिश अली का छलका दर्द, मायावती के लिए कह दी ये बड़ी बात
Mayawati & Danish Ali (Photo : X)

Danish Ali Suspended From BSP: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की चीफ मायावती ने सांसद दानिश अली को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. अब इसको लेकर दानिश अली की प्रतिक्रिया सामने आई है. BSP Suspended MP Danish Ali: मायावती ने सांसद दानिश अली को बसपा से किया निलंबित, कांग्रेस से नजदीकी बढ़ाने पर हुआ एक्शन!

यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण

दानिश अली ने शनिवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इन पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि आज मुझे करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि मुझे बहुजन समाज पार्टी से पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया गया है. इस पर मैं इतना ही कहूंगा कि बहन मायावती जी का मैं शुक्रगुजार रहूंगा कि उन्होंने मुझे बसपा का टिकट देकर लोकसभा का सदस्य बनने में मेरी मदद की. बहनजी ने मुझे बसपा लोकसभा में संसदीय दल का नेता भी बनाया. मुझे सदैव उनका असीम स्नेह और समर्थन मिला है. उनका आज का फैसला जरूर दुर्भाग्यपूर्ण है.

मैंने जुर्म किया है...

दानिश अली ने कहा कि मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ बसपा को मजबूत करने का प्रयास किया और कभी भी किसी प्रकार का पार्टी विरोधी काम नहीं किया. इस बात की गवाह मेरे अमरोहा की जनता है. मैंने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध जरूर किया और आगे भी करता रहूंगा. चंद पूंजीपतियों द्वारा जनता की संपत्तियों की लूट के खिलाफ मैंने आवाज उठाई है और आगे भी उठाता रहूंगा क्योंकि यही सच्ची जन सवेना है. यदि ऐसा करना जुर्म है तो मैंने जुर्म किया है और मैं इसकी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं. अमरोहा की जनता को मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि आपकी सेवा में मैं हमेशा हाजिर रहूंगा.

दानिश अली ने कहा कि मैं जिस दिन से सांसद चुना गया, पहले दिन से मैंने जनता के हित और पार्टी की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए संसद के अंदर मैंने इस देश के शोषित-वंचित पीड़ित समाज की, किसान, पिछड़े वर्ग की जुबान बनने का काम किया. अगर ये सब पार्टी विरोधी है तो मुझे पता नहीं. कहीं भी कोई अन्याय होता है तो उसके खिलाफ सबसे पहले आवाज बुलंद करने का काम किया और आगे भी करता रहूंगा.