लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस (Congress) में मंथन का दौर चल रहा है. शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक से पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस्तीफे की इच्छा जताई थी. इस पर राहुल को प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने मनाने की कोशिश की. मनमोहन सिंह ने कहा कि हार जीत लगी रहती है, इस्तीफे की जरूरत नहीं है.
इस बैठक में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, महासचिव गुलाम नबी आजाद, एम सिद्धारमैया, शीला दीक्षित, कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत तमाम नेता मौजूद हैं.बता दें कि चुनाव नतीजों वाले दिन राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर हार की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद राहुल गांधी के इस्तीफा देने की खबर आई. हालांकि इस खबरों का बाद में खंडन किया गया.
गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी कांग्रेस विपक्ष के सामने पूरी तरह पस्त नजर आई. इस बार पार्टी को महज 52 सीट मिली हैं. साल 2014 के मुकाबले इस चुनाव में कांग्रेस की सिर्फ 8 सीटें बढ़ीं हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीट जीती थीं. पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा को नेता प्रतिपक्ष नहीं मिला पाएगा. सबसे बड़ी पार्टी के पास कुल 10 प्रतिशत सांसद होने चाहिए यानी करीब 55 सांसद लेकिन सबसे बड़े दल कांग्रेस को कुल 52 सीटे ही आई हैं.