दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज, BJP पर लगाया था पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से फंडिंग का आरोप
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Senior Congress leader Digvijaya Singh) की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ सकती है. खबर है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेट राजेश कुमार ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.

ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijaya Singh) ने अपने एक बयान में कहा था कि मुस्लिमो से अधिक गैर मुस्लिम आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी का काम कर रहे है. दिग्विजय यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा था कि बजरंग दल (Bajrang Dal) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI)  से पैसा लेने का गंभीर आरोप लगाया था. दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए उनका विरोध किया था. यह भी पढ़े-बीजेपी नेता को ISI से जोड़ने वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने दी ये सफाई, सोनिया गांधी और कमलनाथ के पाले में डाली गेंद

दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज-

ज्ञात हो कि इस मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर 2019 को कोर्ट में होने वाली है. दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के इस बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पलटवार करते हुए कहा था कि खबरों में बने रहने के लिए दिग्विजय सिंह ऐसे बयान देते हैं.शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दिग्विजय सिंह जानबूझकर ऐसी बयानबाज़ी करते हैं. इसके साथ ही वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलने का काम करते है.