COVID-19 Vaccine: DCGI ने दी कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति, योगी आदित्यनाथ-नितिन गडकरी और प्रकाश जावड़ेकर सहित इन नेताओं ने किया स्वागत
नितिन गड़करी, प्रकाश जावड़ेकर और सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 3 जनवरी. कोरोना वैक्सीन को लेकर आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है. डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को अनुमति दे दी है. इस फैसले के बाद पीएम मोदी ने देश को बधाई देते हुए ट्वीट किया है. दूसरी तरफ अब राजनीतिक नेताओं ने भी इसका स्वागत किया है. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं का समावेश है.

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत पहला देश है जिसने कोविड-19 की दो वैक्सीन एक साथ लॉन्च कर दी हैं. आज भारत ने दुनिया के सामने साबित कर दिया है, दुनिया में एक वैक्सीन आई है और भारत एक साथ दो वैक्सीन लॉन्च कर रहा है. यह भी पढ़ें-COVID-19 Vaccine: DCGI ने दी कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इस्तेमाल को हरी झंडी, प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों और वैज्ञानिकों को दी बधाई

ANI का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि दो टीके स्वीकृत किये मेड इन इंडिया है. प्रधानमंत्री मोदी को बधाई जिनके नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने इतनी कम अवधि में इसे हासिल किया है.

नितिन गडकरी का ट्वीट-

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक क्षण-

गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट-

गिरिराज सिंह ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि कठिन समय नेतृत्व की परीक्षा लेता है,कोरोना वायरस ने सम्पूर्ण विश्व में नेतृत्व की परीक्षा ली और उसमें श्री नरेंद्र मोदी जी अव्वल आए.

बीएसपी चीफ मायवती ने भी वैक्सीन का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अति-घातक कोरोनावायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई. साथ ही, केन्द्र सरकार से विशेष अनुरोध भी है कि देश में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सर्वसमाज के अति-गरीबों को भी इस टीके की मुफ्त व्यवस्था की जाए तो यह उचित होगा.

मायावती का ट्वीट-

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी देशवासियों को बधाई. भारत में बनी दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को DCGI की मंजूरी मिलना कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ी जा रही भारत की इस लड़ाई को सकारात्मक दिशा देगा. उन वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को सलाम जिनकी दिन-रात की मेहनत की बदौलत ही आज हम यहाँ तक पहुँचे.

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा कि शुरुआत में ही वैक्सीनों की मंज़ूरी हर्षित और गर्वित करने वाली है. डीसीजीआई का कदम भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बेहद अहम साबित होगा. इन दोनों वैक्सीन की मंज़ूरी से देश को कोरोना मुक्त बनाने में मदद मिलेगी. पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहे सभी कोरोना योद्धाओं को.