नई दिल्ली, 3 जनवरी. कोरोना वैक्सीन को लेकर आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है. डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को अनुमति दे दी है. इस फैसले के बाद पीएम मोदी ने देश को बधाई देते हुए ट्वीट किया है. दूसरी तरफ अब राजनीतिक नेताओं ने भी इसका स्वागत किया है. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं का समावेश है.
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत पहला देश है जिसने कोविड-19 की दो वैक्सीन एक साथ लॉन्च कर दी हैं. आज भारत ने दुनिया के सामने साबित कर दिया है, दुनिया में एक वैक्सीन आई है और भारत एक साथ दो वैक्सीन लॉन्च कर रहा है. यह भी पढ़ें-COVID-19 Vaccine: DCGI ने दी कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इस्तेमाल को हरी झंडी, प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों और वैज्ञानिकों को दी बधाई
ANI का ट्वीट-
आज प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत पहला देश है जिसने #COVID19 की दो वैक्सीन एक साथ लॉन्च कर दी हैं। आज भारत ने दुनिया के सामने साबित कर दिया है, दुनिया में एक वैक्सीन आई है और भारत एक साथ दो वैक्सीन लॉन्च कर रहा है: गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/C2gXtOVM15
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2021
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि दो टीके स्वीकृत किये मेड इन इंडिया है. प्रधानमंत्री मोदी को बधाई जिनके नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने इतनी कम अवधि में इसे हासिल किया है.
नितिन गडकरी का ट्वीट-
It is a proud moment of all of us that the two vaccine approved emergency use are #MadeInIndia. Hearty congratulations to Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji under whose leadership our scientists have achieved this in such short duration. https://t.co/ZNbGvqt7VM
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 3, 2021
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक क्षण-
A Big and historic moment for India. Indian vaccine is reality now. Thank you @narendramodi ji for this significant and reassuring announcement. https://t.co/2KJ6hJMF2F
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) January 3, 2021
गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट-
We heartily thank our scientists, doctors, medical staff, security personnel and all Corona warriors who dedicatedly served humanity during these testing times.
Nation will always remain grateful to them for their selfless service towards mankind.
— Amit Shah (@AmitShah) January 3, 2021
गिरिराज सिंह ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि कठिन समय नेतृत्व की परीक्षा लेता है,कोरोना वायरस ने सम्पूर्ण विश्व में नेतृत्व की परीक्षा ली और उसमें श्री नरेंद्र मोदी जी अव्वल आए.
कठिन समय नेतृत्व की परीक्षा लेता है,कोरोना वायरस ने सम्पूर्ण विश्व में नेतृत्व की परीक्षा ली और उसमें श्री नरेंद्र मोदी जी अव्वल आए। pic.twitter.com/1eyyi5gkX3
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 3, 2021
बीएसपी चीफ मायवती ने भी वैक्सीन का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अति-घातक कोरोनावायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई. साथ ही, केन्द्र सरकार से विशेष अनुरोध भी है कि देश में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सर्वसमाज के अति-गरीबों को भी इस टीके की मुफ्त व्यवस्था की जाए तो यह उचित होगा.
मायावती का ट्वीट-
अति-घातक कोरोनावायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई। साथ ही, केन्द्र सरकार से विशेष अनुरोध भी है कि देश में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सर्वसमाज के अति-गरीबों को भी इस टीके की मुफ्त व्यवस्था की जाए तो यह उचित होगा।
— Mayawati (@Mayawati) January 3, 2021
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी देशवासियों को बधाई. भारत में बनी दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को DCGI की मंजूरी मिलना कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ी जा रही भारत की इस लड़ाई को सकारात्मक दिशा देगा. उन वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को सलाम जिनकी दिन-रात की मेहनत की बदौलत ही आज हम यहाँ तक पहुँचे.
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-
सभी देशवासियों को बधाई।
भारत में बनी दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को DCGI की मंजूरी मिलना कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ी जा रही भारत की इस लड़ाई को सकारात्मक दिशा देगा। उन वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को सलाम जिनकी दिन-रात की मेहनत की बदौलत ही आज हम यहाँ तक पहुँचे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 3, 2021
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा कि शुरुआत में ही वैक्सीनों की मंज़ूरी हर्षित और गर्वित करने वाली है. डीसीजीआई का कदम भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बेहद अहम साबित होगा. इन दोनों वैक्सीन की मंज़ूरी से देश को कोरोना मुक्त बनाने में मदद मिलेगी. पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहे सभी कोरोना योद्धाओं को.