नई दिल्ली, 3 जनवरी 2021. देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. इसी बीच आज एक बड़ी और अच्छी खबर इससे जुड़ी आयी है. बताना चाहते है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बड़ी घोषणा करते हुए सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield ) और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के इमरजेंसी इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी. जिसके बड़ा यह वैक्सीन अब आम जनता को लगाई जाएगी. DCGI के घोषणा के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है.
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को DCGI से अनुमति मिलने के लिए देशवासियों और वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यह बातें कही हैं. यह भी पढ़ें-DCGI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के टीकों को आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए अनुमति मिली
पीएम मोदी का ट्वीट-
A decisive turning point to strengthen a spirited fight!
DCGI granting approval to vaccines of @SerumInstIndia and @BharatBiotech accelerates the road to a healthier and COVID-free nation.
Congratulations India.
Congratulations to our hardworking scientists and innovators.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2021
वैक्सीन को डीसीजीआई की तरफ से अनुमति मिलने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने खुशी जतायी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सभी को नया साल मुबारक. भारत की पहली कोविड-19 वैक्सीन को इजाजत मिल गई है. ये पूरी तरह से सेफ है. साथ ही उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, हेल्थ मिनिस्ट्री सहित सभी लोगों को धन्यवाद कहा है.
अदार पूनावाला का ट्वीट-
Thank you Hon. Sri @narendramodi Ji, Hon. Sri @drharshvardhan Ji, @MoHFW_INDIA @ICMRDELHI @DBTIndia #DCGI_India @UniofOxford @AstraZeneca @gavi @GaviSeth @gatesfoundation and @BillGates for your support
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 3, 2021
गौर हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पहले ही बताया है कि मोदी सरकार की योजना है कि अगले 6-8 महीने में पहले चरण के अभियान के तहत 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाए. इस वैक्सीन को लेकर शनिवार से ही राजनीतिक बयानबाजी का भी दौर शुरू है.