कोरोना संकट के बीच तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला, सीएम पलानीस्वामी ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन

देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी जारी है. कोरोना के चलते देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल यानि कल खत्म हो रहा है. देश में जो ताजा हालात हैं उनके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत पहले ही दिए हैं. इसी बीच तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. देश के कई अन्य राज्यों की तर्ज पर तमिलनाडु में भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है. सूबे के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.

लॉकडाउन (Photo Credits: IANS)

चेन्नई. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कहर लगातार जारी है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी जारी है. कोरोना के चलते देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल यानि कल खत्म हो रहा है. देश में जो ताजा हालात हैं उनके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने के संकेत पहले ही दिए हैं. इसी बीच तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. देश के कई अन्य राज्यों की तर्ज पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है. सूबे के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (Chief Minister E Palaniswami) ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1043 हो गई है. इसके साथ ही 11 की मौत कोविड-19 के चलते हुई है.जबकि 50 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.

बता दें कि इससे पहले देश के कुछ राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया हुआ है. इसमें ओडिशा-पंजाब, तेलंगाना और महाराष्ट्र शामिल हैं. वही कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 10 बजे देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं. माना जा रहा है कि वे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं. यह भी पढ़े-कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन का कर सकते हैं ऐलान

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि तमिलनाडु से पहले सोमवार को महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने भी सूबे में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है. कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. यहां कोरोना के चलते 149 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ सूबे में पीड़ित मरीजों की संख्या 1985 पहुंच गई है.

ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 9,152 हो गई है.  स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो देश में कोरोना के 7,987 एक्टिव लोग हैं, जबकि 308 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 857 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं.

Share Now

\