लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को पूरी सैलरी देने के केंद्र के फैसले पर सवाल, पंजाब के सीएम ने कहा- इससे उद्योग हो जाएंगे दिवालिया
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़. देश में कोरोना महामारी ने सिरदर्द बढ़ा रखा है. कोरोना से संक्रमित मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) को लेकर देश में जो हालात है उसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश मे आज खत्म हो रहे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. कोरोना को लेकर सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. इसी बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने केंद्र की मोदी सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए आग्रह किया है कि वह निर्णय पर पुनर्विचार करे जिसमें कहा गया है कि सभी दुकानें और उद्योग अपने कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान पूरी सैलरी देते रहें.

अमरिंदर सिंह का कहना है कि इससे उद्योग दिवालिया होने की तरफ चले जायेंगे. इसलिए सरकार को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए. इससे पहले पंजाब के सीएम ने सूबे में लॉकडाउन को 1 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया हुआ है. यह भी पढ़े-कोरोना से जंग: 3 मई तक देश में जारी रहेगा लॉकडाउन, जानें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 339 लोगों की मौत देश में कोरोना की चपेट में आने से हुई है. इसके साथ कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 10,363 तक चली गई है. जबकि 1,035 ऐसे लोग हैं जो इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. 8,988 कोरोना के सक्रिय केस देश में हैं.