उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून अस्पताल में कराया गया भर्ती, COVID-19 से है पीड़ित
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की चपेट में आने वाले उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को आज (27 दिसंबर) देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देहरादून: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की चपेट में आने वाले उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को आज (27 दिसंबर) देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. तब खुद उन्होंने अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट आने की जानकारी देते हुए संपर्क में आने वाले लोगों से जांच करवाने की अपील की थी और खुद आइसोलेट हो गए थे. ‘आत्मनिर्भर किसान-आत्मनिर्भर उत्तराखंड’ को चरीतार्थ कर रही त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार, अन्नदाताओं की खुशहाली सुनिश्चित
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को देहरादून (Dehradun) स्थित दून अस्पताल (Doon Hospital) में एडमिट कराया गया है. डाक्टर की सलाह पर अब तक वह अपने आवास पर आइसोलेशन में ही थे. हालांकि दून अस्पताल की तरफ से अब तक मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.
इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा था, "मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और लक्षण भी नहीं हैं. अत: डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा." उन्होंने कहा, "मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं."