![COVID-19 पॉजिटिव हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत स्थिर, जल्द दी जा सकती है प्लाज्मा थेरेपी COVID-19 पॉजिटिव हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत स्थिर, जल्द दी जा सकती है प्लाज्मा थेरेपी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/12/32-Anil-Vij-380x214.jpg)
Haryana Health Minister Anil Vij Health Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हरियाणा (Haryana) के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को बैचेनी की शिकायत के बाद शनिवार रात को अंबाला के सिविल अस्पताल से रोहतक के पीजीआईएमएस (PGI) अस्पताल में शिफ्ट किया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम हर वक्त उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए है. उन्हें जल्द ही प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) दी जा सकती है. कोरोना वायरस संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज को रोहतक के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया
हरियाणा के रोहतक में स्थित पीजीआईएमएस अस्पताल के पीआरओ (PRO) डॉ गजेंद्र सिंह ने कहा “हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को कल रात 10 बजे पीजीआईएमएस रोहतक में एडमिट किया गया. उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टर्स की टीम उन्हें प्लाज्मा थेरेपी देने पर विचार कर रही है. मेरे हिसाब से एक हफ्ते में वे बिलकुल ठीक हो जाएंगे.” हरियाणा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज कोरोना से संक्रमित, दो हफ्ता पहले कोविड का टीका लिया था
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने कोवैक्सिन (Covaxin) की एक खुराक लेने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि के तुरंत बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि विज ने सिर्फ पहली खुराक ली थी, जबकि वैक्सीन दो-खुराक की है. दरअसल 67 वर्षीय मंत्री वैक्सीन की एक खुराक लेने के दो सप्ताह बाद संक्रमित हो गए थे.
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा "वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के कुछ तय दिनों के बाद ही किसी व्यक्ति में संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी का निर्माण होता है. चूंकि, यह दो खुराक वाली वैक्सीन है, हरियाणा के मंत्री ने वैक्सीन की सिर्फ एक खुराक ली है." कोवैक्सिन के ट्रायल में स्वयंसेवकों को लगभग 28 दिनों के भीतर दो इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन लेने होते हैं.