Coronavirus Test Price: दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना टेस्ट सिर्फ 2400 रुपये में होगा 

कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना को लेकर राजधानी दिल्ली में जमकर राजनीति शुरू है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी बीच कोरोना की टेस्टिंग को लेकर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया हुआ है. आप आदमी पार्टी की सरकार ने कोविड-19 के टेस्ट की कीमत 2,400 रुपये तय कर दी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कहर लगातार जारी है. कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) से संक्रमित मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना को लेकर राजधानी दिल्ली में जमकर राजनीति शुरू है. दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) पर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी बीच कोरोना की टेस्टिंग को लेकर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया हुआ है. आप आदमी पार्टी की सरकार ने कोविड-19 के टेस्ट की कीमत 2,400 रुपये तय कर दी.

बता दें कि दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसका ऐलान किया है. इस फैसले के बाद अब अतिरिक्त कोई राशि प्राइवेट लैब और प्राइवेट अस्पताल नहीं ले पायेंगे. यह भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, PWD से 24 घंटे के भीतर कोविड-19 वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस की जांच में तेजी आए इसके लिए गृह मंत्रालय ने एक कमेटी की सिफारिश के बाद कोविड-19 जांच की कीमत 2,400 रुपये तय की है. वहीं  मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 15 जून और 16 जून कुल 16,618 सैंपल लिए गए. इससे पहले 14 जून तक 4,000-4,500 सैंपलों की जांच हो रही थी. अब तक प्राप्त 6,510 सैंपल की रिपोर्ट 18 जून तक आ जाएगी. (एजेंसी इनपुट के साथ) 

Share Now

\