Coronavirus: कोरोना संकट के बीच अरविंद केजरीवाल बोले-दिल्ली में मरीजों की संख्या हो रही है कम, हालात हो रहे हैं बेहतर 

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में लगातार जारी है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र, राजधानी दिल्ली और तमिलनाडु टॉप पर बने हुए हैं. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत कर कोरोना को लेकर ताजा स्थिति से अवगत कराया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप देश में लगातार जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra), राजधानी दिल्ली (Delhi) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) टॉप पर बने हुए हैं. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने पत्रकारों से बातचीत कर कोरोना को लेकर ताजा स्थिति से अवगत कराया है. केजरीवाल ने कहा कि  इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस के 5,800 मरीज हैं. एक हफ्ता पहले 6,250 मरीज थे. दिल्ली में मरीज़ों की संख्या बढ़ने की बजाए कम होती जा रही है. अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 87,000 मामले आए हैं जिसमें से 58,000 मरीज़ ठीक हो गए.

अरविंद केजरीवाल बोले- केंद्र सरकार की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 30जून तक कोरोना के 1 लाख केस और लगभग 60,000 सक्रिय मामले होने का अनुमान था. दिल्ली में आज (1 जुलाई) कोरोना वायरस के सिर्फ 26,000 सक्रिय मामले हैं. यह भी पढ़ें-CM अरविंद केजरीवाल ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले डॉक्टर असीम गुप्ता को अर्पित की श्रद्धांजलि

ANI का ट्वीट-

सीएम ने कहा कि 23 जून को दिल्ली में कोरोना वायरस के करीब 4,000 केस आए थे, कल करीब 2,200 मामले आए हैं. पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के रोज आने वाले केस आधे नजरआ रहे हैं.

Share Now

\