कोरोना संकट के बीच पंजाब की अमरिंदर सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन और कर्फ्यू
कोरोना महामारी का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. कोरोना के चलते ओडिशा की सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान किया है. इसी बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि कोरोना के चलते पंजाब ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली. कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. कोरोना के चलते ओडिशा की सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान किया है. इसी बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि कोरोना के चलते पंजाब की अमरिंदर सरकार (Amarinder Govt) ने भी लॉकडाउन और कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला किया है.
बता दें कि पंजाब में अब 1 मई तक लॉकडाउन चलेगा. सूबे की कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को इसका फैसला किया है. लॉकडाउन के निर्णय से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंत्रिमंडल में मौजूदा नेताओं के साथ बैठक की और फिर मौजूदा हालात को देखते हुए इसे बढ़ाने का फैसला किया है. साथ ही सीएम ने इसे सख्ती से पालन कराने का आदेश भी दिया है. यह भी पढ़े-कोरोना से जंग: ओडिशा ने 30 अप्रैल तक बढ़ाई लॉकडाउन की मियाद, सबकुछ रहेगा बंद
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि पंजाब से पहले ओडिशा की बीजेडी सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. कोविड-19 महामारी के चलते सूबे की सरकार ने राज्य में मास्क पहनना भी गुरुवार से ही अनिवार्य किया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मद्देनजर भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 199 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 6,412 पहुंच गयी है. वही देश में मौजूदा समय में कुल 503 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.