कोरोना वायरस: पीएम मोदी COVID-19 को लेकर कल सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
कोरोना वायरस के मामले लगातार भारत में बढ़ रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए देश में 14 दिन के लॉकडाउन का ऐलान पीएम मोदी ने किया हुआ है. जिसके चलते कारोबार बंद पड़ा हुआ है. देश को रोजाना आर्थिक मोर्च पर काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर हर संभव मदद कर रही हैं.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार भारत में बढ़ रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए देश में 14 दिन के लॉकडाउन का ऐलान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने किया हुआ है. जिसके चलते कारोबार बंद पड़ा हुआ है. देश को रोजाना आर्थिक मोर्च पर काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. केंद्र सहित (Modi Govt) सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर हर संभव मदद कर रही हैं. इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 2 अप्रैल को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बातचीत करने जा रहे हैं. ये बातचीत वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होने वाली है.
पीएम मोदी कोरोना वायरस के मुद्दे पर कैसे आगे बढ़ा जाए और इससे कैसे निपटा जाए इसे लेकर सभी से चर्चा करने वाले हैं. वही आज कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ कोरोना को लेकर वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है. यह भी पढ़े-Coronavirus: देश में मृतक संख्या 38 हुई, कुल मामले 1637 पर पहुंचे
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों के देश के अलग-अलग राज्यों में जाने के बाद से ही कोरोना वायरस का खतरा काफी बढ़ गया है.
उल्लेखनीय है कि देश में 25 मार्च से 21 दिनों तक लॉकडाउन जारी है. इसका आज 8वां दिन है. इसके साथ ही विश्व में 8 लाख से अधिक लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है और 42 हजार से ज्यादा की जान कोविड-19 से गई है.