कोरोना से जंग जारी: राहुल गांधी बोले-मेरी चेतावनी पर ध्यान देने और FDI मानदंडों में संशोधन के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद
कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार देश में जारी है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोरोना को लेकर समय-समय पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार को सुझाव देते आ रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि आर्थिक मंदी ने कई भारतीय कॉरपोरेट को कमजोर किया है. इसके लिए उन्होंने केंद्र से कहा था कि वे सुनिश्चित करें कि कोई विदेशी कंपनी देश के किसी कॉरपोरेट का नियंत्रण अपने हाथ में लें. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार को धन्यवाद कहा है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का कहर लगातार देश में जारी है. कोविड-19 (COVID-19 in India) से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोरोना को लेकर समय-समय पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) केंद्र सरकार (Modi Govt) को सुझाव देते आ रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि आर्थिक मंदी ने कई भारतीय कॉरपोरेट को कमजोर किया है. इसके लिए उन्होंने केंद्र से कहा था कि वे सुनिश्चित करें कि कोई विदेशी कंपनी देश के किसी कॉरपोरेट का नियंत्रण अपने हाथ में लें. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता ने उनके द्वारा सुझाए गए चेतावनी और एफडीआई (FDI) को लेकर लिए गए केंद्र सरकार के फैसले पर धन्यवाद कहा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं. मेरी चेतावनी पर ध्यान देने और एफडीआई मानदंडों में संशोधन करने के लिए सरकार का धन्यवाद. इससे पहले शनिवार को उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी भले ही एक बड़ी चुनौती है, लेकिन यह देशवासियों के लिए अच्छा मौका है. हमें वैज्ञानिकों-इंजीनियर, डेटा एक्सपर्ट को एकजुट करने की आवश्यकता है. यह भी पढ़े-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिखाया कि संकट के वक्त विपक्ष को कैसे पेश आना चाहिए: शिवसेना
राहुल गांधी का ट्वीट-
ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने इससे पहले कहा था कि कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से देश में आने वाले समय में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी आएगी. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार 972 हो गई है. साथ ही 488 लोगों की मौत हुई है. जबकि 2 हजार 15 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. भारत में फिलहाल 12 हजार 289 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.