Coronavirus: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा- राहुल गांधी की भी करो जांच, वे अभी इटली से लौटे
राहुल गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी कोरोनावायरस की वजह से अपनाई जाने वाली अलग-थलग रहने की प्रक्रिया से गुजरना चाहिए और अपनी जांच करानी चाहिए. बिधूडी ने संसद के बाहर राहुल गांधी को अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ देखे जाने के बाद कहा, "राहुल गांधी हाल ही में इटली से लौटे हैं. मुझे नहीं पता हवाईअड्डे पर उनकी जांच की गई या नहीं. उन्हें अपना मेडिकल चेकअप कराना चाहिए, ताकि पता चल सके कि वह इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं या नहीं."

बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी कोरोनावायरस के बारे में बात की है, क्योंकि यह काफी गंभीर मसला है और भारत में 28 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

बता दें कि मंगलवार को  कोरोनावायरस को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा. उन्होंने कई ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने ट्वीट किया एक वक्त होता है जब देश के नेतृत्व की परीक्षा होती है. एक सच्चा नेता कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर फोकस करेगा. राहुल गांधी ने ट्वीट में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कोरोना वायरस हमारे लोगों और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक अत्यंत गंभीर खतरा है. मेरी समझ से सरकार इस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही है.