लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी जद में नेता और बड़े-बड़े अधिकारी आने लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली सरकार के अब तक कुल नौ मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जबकि बीते 15 दिनों में घातक वायरस से संक्रमित दो कैबिनेट मंत्रियों- कमल रानी वरुण (Kamal Rani Varun) और चेतन चौहान (Chetan Chauhan) की मौत हुई है. यूपी सरकार में दोनों ही मंत्री काफी सक्रीय थे.
कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तर प्रदेश की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण ने लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में 2 अगस्त की सुबह आखिरी सांस ली. 62 वर्षीय नेता कानपुर की घाटमपुर सीट से विधायक थी। पूर्व में वह दो बार सांसद भी रह चुकी थी. तीन मई 1958 को जन्मीं कमल रानी 21 अगस्त 2019 को प्रदेश मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के दौरान मंत्री बनाई गई थी. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 4583 नये मामले, मृतक संख्या बढ़कर 2230 हुई
एसजीपीजीआई के एक बयान के मुताबिक गत 18 जुलाई को बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर वहां भर्ती कराया गया था. साथ ही उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और थायराइड की भी समस्या था. एसजीपीजीआई में भर्ती होने के समय उन्हें निमोनिया भी था. इसक कारण उन्हें फौरन आईसीयू में भर्ती किया गया था और बाद में वेंटिलेटर पर रखा गया. लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गयी और कई दिनों तक संघर्ष करने के बाद उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, नतीजतन 2 अगस्त को सुबह साढ़े नौ बजे उनकी मृत्यु हो गई.
वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का आज शाम करीब 4 बजे निधन हो गया. वह उत्तर प्रदेश सरकार में सैनिक वेलफेयर, होम गार्ड, पीआरडी और सिविल सिक्योरिटी मंत्रालय संभालते हैं.
चेतन ने अपने 16 साल के करियर में 179 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 11,143 रन बनाए. चेतन ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं और 2084 रन बनाए. वहीं भारत के लिए उन्होंने सात वनडे मैच भी खेले. उन्होंने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ सलामी जोड़ी बनाई, जिसने 3000 से ज्यादा रन बनाए.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक की भी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इन्हें मिलाकर उत्तर प्रदेश में इस वायरस से अब तक नौ मंत्री संक्रमित हो चुके हैं. बृजेश पाठक से पहले प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना पॉजिटिव मामलों में मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, उपेंद्र तिवारी, रघुराज सिंह और जय प्रताप सिंह शामिल हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)