नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई और इसमें एक बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्र की इस बैठक में भारत के 80 करोड़ लोगों को सस्ती दर पर अनाज देने पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने प्रेस वार्ता में बताया कि देश के 80 करोड़ लोगों सस्ते कीमत पर राशन मिलेगा.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीने 7 किलो प्रति व्यक्ति राशन देगी वो भी 3 महीने के लिए एडवांस. इसके साथ ही आम जनता को 2 रुपये किलो गेहूं और 3 रुपये किलो चावल सरकार की तरफ से मिलेगा. आम जनता को उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी. यह भी पढ़े-Coronavirus: पीएम मोदी बोले-लॉकडाउन के दौरान आपको जरूरी सुविधाएं मिलती रहेंगी, कोरोना से लड़ने के लिए 15000 करोड़ रुपये के आवंटन का किया ऐलान
प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 27 रुपये प्रति किलो वाला गेहूं सिर्फ 2 रुपये में और 37 रुपये किलो वाला चावल 3 रुपये प्रति किलोग्राम में सरकार देने जा रही है. इस पर कुल खर्च 1 लाख 80,000 करोड़ रुपये आएगा. यह सभी राज्यों को एडवांस के तौर पर तीन महीने के लिए दिया जाएगा.
ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस को रोकने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है. यही कारण है कि आम जनता को आर्थिक मोर्च पर नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है.