Coronavirus in Haryana: हरियाणा में हर शनिवार और रविवार को एसेंशियल सर्विसेज को छोड़ सभी ऑफिस और दुकानें रहेंगी बंद
देश में कोरोना वायरस महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर शनिवार और रविवार को एसेंशियल सर्विसेज को छोड़कर सभी कार्यालय और दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है.
चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने राज्य में कोविड-19 (COVID19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर शनिवार और रविवार को एसेंशियल सर्विसेज को छोड़कर सभी कार्यालय और दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है.
बात करें हरियाणा में कोरोना वायरस महामारी के बारे में तो यहां इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 7 हजार 5 सौ 55 है. इसके अलावा इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से राज्य में 5 सौ 78 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा महामारी से अबतक 42 हजार 7 सौ 93 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | अंबाला छावनी से इंडियन ऑयल के डिपो को उना स्थानांतरित किया जाएगा: हरियाणा मंत्री
वहीं बात करें देश के बारे में तो आज सुबह कोविड-19 के 68 हजार 8 सौ 98 नए मामले सामने आए और 9 सौ 83 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना के आए इन नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 लाख 5 हजार 8 सौ 24 हो गई है.
इनमें से 54 हजार 8 सौ 49 लोगों की मौत हुई, वहीं 21 लाख 58 हजार 9 सौ 47 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 6 लाख 92 हजार 28 है.