दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, सीएम अरविंद केजरीवाल बोले-राजधानी में बेड्स की कोई कमी नहीं, COVID-19 मरीजों के इलाज के लिए शुरू होगा प्लाज्मा बैंक
कोरोना वायरस महामारी ने राजधानी दिल्ली में कोहराम मचाया हुआ है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को लेकर ताजा हालात सहित तमाम मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी ने राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोहराम मचाया हुआ है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना को लेकर ताजा हालात सहित तमाम मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में बेड्स की कमी नहीं है. अभी हमारे पास 13,500 बेड है जिसमें से 6,000 भरे हुए हैं 7 हजार 500 खाली हैं.
केजरीवाल ने कहा कि LNJP अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. असीम गुप्ता का रविवार को कोरोना के चलते निधन हो गया. डॉ. असीम गुप्ता की आत्मा को भगवान अपने चरणों में जगह दे. वो हम सबके लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं. उनके परिवार को सरकार द्वारा 1 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी. यह भी पढ़ें-Coronavirus: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, अरविंद केजरीवाल बोले- टेस्टिंग बढ़ने से अधिक दिख रहे मामले, प्लाज्मा थेरेपी से आई मौत की दर में कमी
ANI का ट्वीट-
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक बनाने जा रहे हैं. देशभर में ये पहला प्लाज्मा बैंक होगा. मैं ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील करता हूं. उन्होंने कहा कि यह 'प्लाज्मा बैंक' दिल्ली में लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान में स्थापित किया जाएगा. आपके आने-जाने और टैक्सी का खर्चा सरकार देगी बस आप प्लाज्मा देने के इच्छुक हों.