नई दिल्ली. कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) के बीच बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की पतंजलि ने कोविड-19 (COVID-19) बीमारी के इलाज की दवा कोरोनिल (Coronil) बनाने का दावा कर दिया है. लेकिन आयुष मंत्रालय ने पतंजलि (Patanjali) के इस दावे के सामने आने के बाद उसपर जांच के मद्देनजर रोक लगा दी है. आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) ने पहले ही साफ किया है कि कोरोनिल दवा को लेकर पतंजलि से जानकारी मांगी गई है. इस पर पतंजलि ने बयान जारी कर कहा कि मंत्रालय को पूरी डिटेल्स भेजी गई है.
इसी बीच बुधवार को केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि नियम के मुताबिक पहले आयुष मंत्रालय में दवा को जांच के लिए भेजना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पतंजलि ने एक रिपोर्ट भेजी है. हम इसे पहले देखेंगे और इसके बाद ही कोरोनिल दवा के इस्तेमाल को अनुमति देंगे. यह भी पढ़ें-Coronil: पतंजलि के दिव्य ‘कोरोनिल’ दवा के विज्ञापन पर लगी रोक, दावे की जांच में जुटा आयुष मंत्रालय
ANI का ट्वीट-
It's a good thing that Baba Ramdev has given a new medicine to the country but as per rule,it has to come to AYUSH Ministry first.They even said that they have sent a report. We'll look into it&permission will be given after seeing the report: Shripad Naik,AYUSH Minister #COVID19 pic.twitter.com/SYJH5RroAt
— ANI (@ANI) June 24, 2020
ज्ञात हो कि बाबा रामदेव की पतंजलि ने मंगलवार को कोरोना वायरस के इलाज के लिए कोरोनिल टेबलेट लॉन्च किया है. पतंजलि की तरफ से दावा करते हुए कहा गया कि कोरोनिल दवा से सात दिन में ही कोविड-19 का इलाज हो सकता है. हालांकि आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को इस औषधि में से जुड़े सभी चीजों को लेकर ब्योरा शीघ्र की मुहैया कराने के लिए कहा है.