बेंगलुरु. कोविड-19 (COVID-19) ने देश में कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना से संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown in India) लागू है. देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 33 हजार 50 पहुंच गई है. साथ ही 1074 लोगों की मौत हुई है.इसी बीच कर्नाटक (Karnataka) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि राज्य में एक कोरोना से संक्रमित मीडियाकर्मी के संपर्क में आने की वजह से चार मंत्री होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. इन मंत्रियों में सूबे के उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर अश्वत नारायण भी शामिल हैं.
बता दें कि राज्य के चारों मंत्रियों ने होम क्वॉरेंटाइन और कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी ट्वीट कर दी है. जो चार लोग क्वॉरेंटाइन हुए हैं उसमें उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर अश्वत नारायण, बसवाराज बोम्मई, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर सुधाकर और पर्यटन मंत्री सीटी रवि का समावेश है.जानकारी के अनुसार संक्रमित कैमरामैन ने 20 अप्रैल को सीएम कार्यालय का दौरा किया था और बाद में मंत्रियों का मंत्रियों का इंटरव्यू लिया था. लेकिन मंत्री सुधाकर सहित एक पर आरोप है कि उन्होंने क्वॉरेंटाइन के नियमों को तोड़ते हुए अपना काम जारी रखा है. यह भी पढ़े-भारत में कोरोना: महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोविड-19 से संक्रमित, गुजरात में भी बढ़ रहे मामले; एक क्लिक में जाने सभी राज्यों का हाल
डिप्टी सीएम का ट्वीट-
After being informed that I might have come in contact with a COVID-19 affected person, I have been in Home Quarantine.
I have tested negative, but will continue to be vigilant and take all necessary precautions.
— Dr. Ashwathnarayan C. N. (@drashwathcn) April 29, 2020
ज्ञात हो कि कर्नाटक में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 535 हो गई है. राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 21 की मौत हुई है. जबकि इलाज के बाद 216 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.