Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम योगी ने की प्रदेशवासियों से बड़ी अपील, कहा-अनुशासन और मर्यादा का पालन कर अपनी बारी का इंतजार करें
देश में कोरोना वैक्सीन की खेप देश के हर राज्य में पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना की वैक्सीन को लेकर राज्य की योगी सरकार ने दिशानिर्देश जारी किये हैं. इसके साथ वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ में पहुंच गई है. जिसके बाद यह गाइडलाइन के हिसाब से सभी को लगाई जाएगी. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि अनुशासन और मर्यादा का पालन कर अपनी बारी का इंतजार करें.
नई दिल्ली, 13 जनवरी 2021. देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की खेप देश के हर राज्य में पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना की वैक्सीन को लेकर राज्य की योगी सरकार ने दिशानिर्देश जारी किये हैं. इसके साथ वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ में पहुंच गई है. जिसके बाद यह गाइडलाइन के हिसाब से सभी को लगाई जाएगी. इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेशवासियों से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि अनुशासन और मर्यादा का पालन कर अपनी बारी का इंतजार करें.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति के तत्काल बाद वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो रहा है. आप सभी को कहूंगा कि अपनी बारी का इंतजार कीजिए. हमने जिस अनुशासन और मर्यादा का पालन किया है, ये कोरोना पर हमारी जीत का सबसे बड़ा राज है. यह भी पढ़ें-Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन को लेकर योगी सरकार की तैयारी पूरी, स्टोरेज प्वाइंट-वितरण से लेकर वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर ऐसे होंगे इंतजाम
ANI का ट्वीट-
वहीं वैक्सीन को लेकर सूबे में पूरी तैयारी हो चुकी है. मंगलवार को सूबे के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया था कि कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज प्वाइंट पर हमारी पुलिस व्यवस्था होगी, वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था समेत अग्निशमन के उपकरण भी होंगे. वैक्सीन के वितरण के दौरान हम गाड़ियों को सुरक्षा देंगे. वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी.