Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन पहले किसे मिलेगी? केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिया ये जवाब
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 2 जनवरी 2021. कोरोना का प्रकोप भारत में खत्म नहीं हुआ है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या रोजाना सामने आ रही है. कोरोना वैक्सीन के मद्देनजर पुरे भारत में ड्राई रन चल रहा है. कोरोना की वैक्सीन से जुड़ी कई बातें केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ( Union Health Minister Dr Harsh Vardhan) ने साझा की है. सबसे अहम यह है कि कोरोना की वैक्सीन पुरे भारत में मुफ्त में लगाई जाएगी. ऐसे में लोगों के मन में सवाल यह है कि कोरोना वैक्सीन पहले किसे मिलेगी. हर्षवर्धन ने बताया कि सबसे पहले स्वास्थकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पहले फेज में कोरोना की वैक्सीन तीन करोड़ लोगों को फ्री में दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इसमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर का समावेश है जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके साथ ही प्राथमिकता सूची में 27 करोड़ लोग शामिल हैं जिन्हें जुलाई तक वैक्सीन मिलेगी. हालांकि इन्हें वैक्सीन किस हिसाब से मिलेगी इसे लेकर निर्णय लिया जा रहा है. यह भी पढ़ें-Dr Harsh Vardhan on Free COVID-19 Vaccine: पुरे देश में फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी जानकारी

डॉ.हर्षवर्धन का ट्वीट-

वहीं कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन पुरे देश में आज हो रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित कई जगहों से इसकी तस्वीरें भी सामने आयी हैं. डॉ. हर्षवर्धन ने आज खुद जीटीबी अस्पताल का दौरा कर ड्राई रन का जायजा लिया है. उनसे पूछा गया कि क्या कोरोना वैक्सें के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे इस पर उन्होंने कहा कि ये निशुल्क होगी.