Corona Vaccination शुरू, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी लगवाया टीका, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रहे मौजूद

देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत आज से हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही केंद्र की गाइडलाइन के हिसाब से टीका लगाया जा रहा है. इसी बीच खबर है कि दिल्ली के एम्स अस्पताल के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है. जिस समय उन्हें कोरोना का टीका लगाया गया वहां केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 16 जनवरी 2021. देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की शुरुआत आज से हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही केंद्र की गाइडलाइन के हिसाब से टीका लगाया जा रहा है. इसी बीच खबर है कि दिल्ली के एम्स अस्पताल के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Dr Randeep Guleria) को भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है. जिस समय उन्हें कोरोना का टीका लगाया गया वहां केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.

बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह की खबरें खासा चर्चा में रही हैं. ऐसे में दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोविड-19 का टीका लगवाकर सभी तरह की शंका को गलत साबित कर दिया है.एम्स में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका सैनिटेशन विभाग  के कर्मचारी मनीष कुमार को लगाया गया है.  यह भी पढ़ें-PM Modi Launches COVID-19 Vaccination Drive: प्रधानमंत्री मोदी बोले-इतने कम समय में दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार करना हमारे टैलेंट को दर्शाता है

ANI का ट्वीट-

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी है, वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी. भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब भारत पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है.

Share Now

\