West Bengal: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला, गाड़ियों की खिड़कियां तोड़ी, देखें वीडियो
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन की गाड़ी पर हमला (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) से बड़ी खबर सामने आ रही है. पश्चिमी मिदनापुर (West Midnapore) के पंचखुडी (Panchkhudi) में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) की कार पर स्थानीय लोगों ने हमला किया है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गुंडों ने उनकी कार पर धावा बोला. इस हमले में उनकी गाड़ी की खिड़कियां टूट गई है. चुनाव परिणाम बाद बंगाल हिंसा में 14 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या: नड्डा

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा की बढ़ती घटनाओं को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय सख्त हो गया है. मतगणना के बाद हुई कथित हिंसा के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है. मंत्रालय के एक अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में दल पश्चिम बंगाल पहुंच चुका है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने और समय गंवाए बिना ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा था. मंत्रालय ने राज्य सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि राज्य सरकार ऐसा करने में विफल होती है तो मामले को गंभीरता से लिया जाएगा.

राज्य के विभिन्न हिस्सों में चुनाव बाद हुई हिंसा में मंगलवार तक कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या की, महिला सदस्यों पर हमले किए, उनके घरों में तोड़फोड़ की, दुकानों को लूट लिया और कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया.

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को बंगाल के हिंसा प्रभावित परिवारों के सदस्यों से मुलाकात की थी और दावा किया था कि चुनाव बाद हिंसा में बंगाल में कम से कम 14 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है कि एक लाख के करीब लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं. हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन आरोपों का खंडन किया था और कहा कि हिंसा और टकराव उन क्षेत्रों में हो रहा है जहां बीजेपी के उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत दर्ज की है.