Godse Vs Aurangzeb: 'गोडसे देशपुत्र था, वह औरंगजेब और बाबर की तरह आक्रमणकारी नहीं था', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान

 Giriraj Singh Controversial Statement: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ वाला व्हाट्सएप स्टेसस लगाए जाने को लेकर हिंसा हुई थी. लेकिन इस पर अब सियासी संग्राम शुरू हो गया है. असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गोडसे को लेकर विवादित बयान दिया है.

गिरिराज सिंह ने  कहा कि 'गोडसे गांधी का हत्यारा है, लेकिन वह देशपुत्र भी है. वह भारत में पैदा हुआ था और वह औरंगजेब और बाबर की तरह आक्रमणकारी नहीं था, जिसे बाबर का बेटा कहलाने में खुशी होती है, वह भारत माता का बेटा नहीं हो सकता.'

इसके पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था अगर फोटो लगाना अपराध है, तो बताइए कि भारतीय दंड संहिता की किस धारा में यह अपराध बताया गया है. AIMIM प्रमुख ने कहा कि फडणवीस औरंगजेब की औलाद किसे बोल रहे हैं? उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि फडणवीस बताएं कि गोडसे की औलाद कौन है?

अचानक पैदा हुईं औरंगजेब की औलादें- फडणवीस 

देवेंद्र फडणवीस ने कोल्हापुर समेत अन्य जगहों में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा था, 'महाराष्ट्र में अचानक कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं. जो औरंगजेब का फोटो दिखाते हैं, औरंगजेब का स्टेटस लगाते हैं. इसके कारण समाज में तनाव  पैदा हो रहा है. सवाल ये है कि अचानक इतनी औरंगजेब की औलादें कहां से पैदा हो रही हैं.'

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ये भी दावा किया कि खास समुदाय के युवाओं ने औरंगजेब की तस्वीरें लहराईं. उन्होंने औरंगजेब और टीपू सुल्तान को महिमामंडित किया. ये महज इत्तेफाक नहीं हो सकता.' फडणवीस ने कहा, 'क्यों अचानक महाराष्ट्र के कई जिलों में ये तस्वीरें दिखाई गईं? ये आसानी से या अपने आप नहीं होता. और महज इत्तेफाक भी नहीं हो सकता, हमें इस मामले की तह तक जाना चाहिए.'