Lok Sabha Election 2019: पीएम मोदी के गढ़ से कांग्रेस करेगी चुनाव प्रचार का शंखनाद, प्रियंका गांधी करेंगी जनसभा को संबोधित
पीएम मोदी के गढ़ में राहुल-प्रियंका (Photo Credit-PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है. तारीखों की घोषणा के दो दिन बाद ही पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक होगी. कार्यसमिति की इस बैठक में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी. इसी के साथ ही कांग्रेस मंगलवार को यहां चुनावी बिगुल फूकेगी. कांग्रेस की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक गुजरात में 58 साल बाद हो रही है. इससे पहले 1961 में बैठक हुई थी. बैठक के बाद गांधीनगर के अडालज में एक रैली होगी जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) राजनीति में आने के बाद पहली बार जनसभा को संबोधित कर सकती हैं.

कांग्रेस की इस बड़ी बैठक के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे. उन्होंने यहां दांडी मार्च की वर्षगांठ के अवसर पर साबरमती आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शिरकत की. यह भी पढ़ें- आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कह गए राहुल गांधी, बीजेपी ने साधा निशाना

यह जनसभा रैली कई मायनों में खास होगी. एक ओर कांग्रेस जहां पीएम मोदी के गृहराज्य में चुनाव का शंखनाद करेगी तो वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य बड़े नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे. हार्दिक के पार्टी में एंट्री के साथ ही राहुल गांधी की ताकत गुजरात में बढ़ जाएगी. राज्य का पटेल समुदाय सीधे तौर पर कांग्रेस के साथ आ जाएगा. पाटीदार आरक्षण को लेकर आंदोलन से सुर्खियों में आए हार्दिक पटेल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं. महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती से कांग्रेस पूरे देश को एक मजबूत संदेश देना चाहती है.

कांग्रेस प्रदेश इकाई प्रमुख अमित चावड़ा के अनुसार सरदार पटेल स्मृति भवन में बैठक के बाद राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री जन संकल्प रैली में हिस्सा लेंगे. सीडब्ल्यूसी की बैठक के पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने गांधी आश्रम जाएंगे. वहां पर तमाम नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.