CM पद पर सस्पेंस बरकरार: कांग्रेस दफ्तर के बाहर समर्थक आमने-सामने, सचिन पायलट ने शांति बनाए रखने की अपील की
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद तीन राज्यों में कांग्रेस की आसानी से सरकार बन रही है. रिजल्ट आने के दों दिन बाद भी कांग्रेस तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे की तलाश पूरी नहीं कर सकी है.
नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद तीन राज्यों की सत्ता कांग्रेस को मिली है. लेकिन रिजल्ट आने के दों दिन बाद भी कांग्रेस तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे की तलाश पूरी नहीं कर सकी है. हालांकि मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनाने के लिए कई बैठके हुई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं में अपने नेता को सीएम बनाने के लिए संग्राम मचा हुआ है. कांग्रेस दफ्तर के बाहर समर्थक आमने-सामने है. कई जगहों पर भिडंत की भी खबरे आ रही है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने ट्विट कर कहा “सभी कार्यकर्ताओं से शांति एवं अनुशासन बनाए रखने का आग्रह करता हूँ. मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास है, माननीय राहुल गाँधी जी एवं श्रीमती सोनिया गाँधी जी जो फ़ैसला लेंगे उसका हम स्वागत करेंगे. हम सभी कांग्रेस के समर्पित,पार्टी की गरिमा बनाये रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी.”
एक और ट्विट में कांग्रेस के युवा नेता ने कहा “मीडिया के साथियो से आग्रह है कि कृपया अफवाहों को न प्रदर्शित करें और केवल प्रमाणित खबरों को ही चलाएं. इस समय अफवाहों को रोकने में आप हमारे साथी बने. आलाकमान द्वारा दिए गए फैसले का हम स्वागत करेंगे.”
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची चल रही है. दरअसल नामों के ऐलान में देरी होने की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सब्र जवाब दे रहा है. इन तीन राज्यों की राजधानियों में गुटबाजी भी शुरू हो गई है. राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के समर्थक आमने-सामने हैं.
यह भी पढ़े- विधानसभा चुनावों में मिली हार को पीछे छोड़ 2019 की तैयारियों में जुटे मोदी-शाह
कांग्रेस दफ्तर के बाहर कमलनाथ और सिंधिया के समर्थक नारेबाजी कर रहे है. कांग्रेस दफ्तर के बाहर कमलनाथ को सीएम बनने पर बधाई वाली पोस्टर लगाए गए है. जयपुर-आगरा हाइवे पर सचिन पायलट के समर्थकों ने उनको सीएम घोषित करने की मांग करते हुए जाम लगा दिया. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर बैठकों का दौर जारी रहा. उम्मीद जताई जा रही है की कांग्रेस आज सीएम पद के लिए नामों का ऐलान कर सकती है.